SAMASTIPUR: गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला महाविद्यालय में झंडोतोलन के समय ही जमकर हंगामा हो गया. विवाद शुरू हुआ इस कॉलेज में प्रिंसिपल पद के दो दावेदारों के बीच झंडा फहराते समय मंच पर चढ़ने को लेकर जो बाद में बात हाथापाई तक पहुंच गया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कॉलेज के अध्यक्ष को झंडोत्तोलन करना था लेकिन उनके साथ प्रिंसिपल के रूप में बगल में खड़े होने को लेकर कॉलेज के ही दो प्रोफेसर आपस में भीड़ गए. एक प्रो. रामाश्रय यादव का कहना था कि प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें विधिवत रूप से प्रिंसिपल बहाल किया हुआ है जबकि दूसरे प्रो. रामकरण महतो का कहना था कि कोर्ट से उन्हें प्रिंसिपल नियुक्त किया है. इसी बात पर बखेड़ा खड़ा हो गया और काफी देर तक हंगामा होता रहा. इस बीच बीच बचाव कर अध्यक्ष ने झंडा फहराया.
इस हाथापाई का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले एक कॉलेज में इस तरह की हरकत से यह राजनीति का अखाड़ा बन गया है. वह भी गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के मौके पर शिक्षकों का इस तरह का व्यवहार कहीं से भी सही नहीं कहा जा सकता है.