DESK: शाहरुख खान की फिल्म पठान के हिट होने के बाद अब फैंस को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का इंतजार है. पठान के बाद इन दोनों की जोड़ी एक साथ देखने को मिलने को मिलने की उम्मीद है. दोनों के रोल को एक साथ देखने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इस एक्साइटमेंट को फुलफिल करने के लिए मेकर्स भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
बता दें टाइगर 3 यश राज बैनर्स की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी. इस फिल्म को लेकर सुनने में आया था कि सलमान खान और शाहरुख खान वाले सीन को शूट करने में 7 दिन का समय लगेगा. अब एक ताजा जानकारी के अनुसार यह शूटिंग तकरीबन 45 दिन तक चलेगी. और तो और इसके लिए एक विशालकाय सेट का भी निर्माण किया जा रहा है.
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि सलमान खान और शाहरुख खान फिर एक बार साथ नजर आएंगे. यश राज बैनर्स को खास बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिलहाल यशराज फिल्म्स की ओर टाइगर 3 में सलमान खान और शाहरुख खान के एक साथ आने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.