बर्थडे के दिन सलमान खान के घर सेलिब्रेशन का डबल डोज, घर आया नया मेहमान

बर्थडे के दिन सलमान खान के घर सेलिब्रेशन का डबल डोज, घर आया नया मेहमान

MUMBAI : आज बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का 54वां बर्थडे है. हर तरफ से सलमान खान को बधाई मिल रही है. इन सब के बीच उनकी बहन अर्पिता ने उनकों उनके बर्थडे के दिन सबसे प्यारा गिफ्ट दिया है. अर्पिता का गिफ्ट सलमान खान के लिए बेहद खास बन गया. 

उनकी बहन अर्पिता दूसरी बार मां बनीं हैं और सलमान खान के बर्थडे के दिन ही बेटी को जन्म दिया है. अर्पिता ने भाई को बर्थडे पर मामू बनाने का खास तोहफा पहले से प्लान किया था. अभी अर्प‍िता मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

अर्पिता के साथ इस समय पूरा परिवार मौजूद है. खबर के मुताबिक अर्पिता ने सी-सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया है. बता दें कि ये अर्पिता का सेकेंड बेबी है. अर्पिता का एक बेटा भी है, जिसका नाम आहिल शर्मा है. आहिल और सलमान की बॉन्डिंग बेहद खास है. सलमान खान को ऐसे तो कई सारे गिफ्ट मिले होंगे. मगर जो गिफ्ट उन्हें अर्पिता ने दिया है वो सबसे अनमोल है.