1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 10 Sep 2019 07:04:16 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को देख जेडीयू ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने झारखंड का दौरा कर कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क स्थापित किया है और राज्य की सभी 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के मकसद से पार्टी संगठन के चुनाव को भी काफी गंभीरता से ले रही है. इसी सिलसिले में पार्टी ने सालखन मुर्मू को झारखंड जेडीयू का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी के चुनाव प्रभारी रविंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सालखन मुर्मू के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.