1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 Mar 2020 07:56:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस महामारी का संकट हमारे देश में अब बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1100 के पार कर गई है, जबकि 30 लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके है. बिहार में अबतक कोरोना के 15 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमे से दो की मौत गई है. वहीं बिहार में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले शख्स सैफ ने मरने से पहले बिहार में 11 लोगों को संक्रमित कर दिया.
कोरोना के चेन को समझिए...
सैफ अली की मौत 21 मार्च को पटना को पटना के एम्स मे हुई थी और 22 मार्च को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. मृतक सैफ को किडनी की बीमारी थी. कुछ दिन पहले ही वह कतर से अपने घर मुंगेर लौटा था. तबियत बिगडने पर सैफ को इलाज के लिए मुंंगेर के नेशनल हॉस्पीटल ले जाया गया था. उसके बाद उसे पटना के शरणम हॉस्पीटल लाया गया था. शरणम हॉस्पीटल के तीन कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं रविवार को मुंगेर के नेशनल हॉस्पीटल के चार कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद जब सैफ का शव गांव गया तो वहां गांव के दो लोग और एक रिश्तेदार में संक्रमण फैला.
देखिये वीडियो :
सैफ अली से जुड़े इतने लोगों में संक्रमण फैसने की जानकारी सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही स्वास्थय विभाग सैफ के अन्य परिजनों पर कड़ी निगरानी रख रही है. सैफ से जुड़े कुछ और लोगों का रिपोर्ट आज सामने आएगा.