सहनी के बहाने लालू की बेटी रोहिणी ने नीतीश को जमकर कोसा, कहा.. अब कुर्सी खींची जाएगी

सहनी के बहाने लालू की बेटी रोहिणी ने नीतीश को जमकर कोसा, कहा.. अब कुर्सी खींची जाएगी

PATNA : लालू की बिटिया ने मुकेश सहनी के रिचार्ज कूपन खत्म होने पर जम के कोसा है. सहनी के बहाने नीतीश के उपर निशाना साधते हुए रोहिणी आचार्य ने कई सारे ट्वीट किए हैं. रोहिणी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लालू जी ढाल बनकर हमेशा खड़े हो जाते थे, लेकिन सीने में खंजर पिछले समाज के नेता को नहीं लगने देते थे.


आपको बता दें कि बीजेपी ने मुकेश सहनी के 3 विधायकों को वीआईपी से बीजेपी में शामिल करा दिया है. उसके बाद से मुकेश साहनी का मंत्रिमंडल से जाना लगभग तय हो गया है. इस बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने कई सारे ट्विट कर CM नीतीश कुमार और मुकेश साहनी के ऊपर जमकर हमला बोला है. 


रोहिणी ने मुकेश सैनी के बहाने नीतीश कुमार को जमकर कोसा है कहां है कि चिलम बाबा के द्वारा किया गया, अपमान का बदला लिया जाएगा, थाली खींचने के बदले में, अब कुर्सी खींची जाएगी. वही दुसरे ट्विट में कहा.. लालच बुरी बला है, रिचार्ज कूपन से ज्यादा ये किसको पता है..ये आईना उनके लिए है, सता लोभ में कुर्सी से जो चिपके हुए हैं.