1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Oct 2019 05:27:54 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI: नक्सली हमले में शहीद जवानों को झारखंड के डीजीपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने झारखंड जगुआर मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पार्थिव शरीर को डीजीपी ने कंधा दिया. इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा गया. हमले में शहीद जवान अखिलेश राम पलामू जिले के कुंद्री गांव और खंजन कुमार महतो रांची के चैनपुर के रहने वाले थे.
आज सुबह हुआ था मुठभेड़
रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों और जगुआर के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें दो जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारी संख्या में जवान इस इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई खास सफलता जवानों को नहीं मिली है.
रघुवर दास ने कहा-शहीदों के है साथ
हमले के बाद सीएम रघुवर दास ने ट्वीट किया. लिखा कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में हमारे दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए. उनकी शहादत को सलाम, ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है और हम इसे खत्म करके ही दम लेंगे. सरकार हर पल शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है.