साहिबगंज में बांग्लादेशी गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर दलाल ने बॉर्डर पार कराया

साहिबगंज में बांग्लादेशी गिरफ्तार, नौकरी का झांसा देकर दलाल ने बॉर्डर पार कराया

SAHIBGANJ: साहिबगंज के तालझारी रेलवे स्टेशन से एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। स्टेशन पर घायल अवस्था में मिले इस शख्स ने अपना नाम नाजमूल बताया गया। युवक बांग्लादेश के मारिलगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में युवक ने कई राज खोले।


नाजमूल ने पुलिस को बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच सिलहट बॉर्डर से वह घुसा था। उसे नौकरी का झांसा देकर सागर नाम के दलाल ने बॉर्डर पार कराया था। बॉर्डर पर तैनात जवानों की मिलीभगत से उसे भारत में दाखिल कराया गया। जिसके बाद उसे दिल्ली ले जाकर कबाड़ी की दुकान में काम करने के लिए लगाया गया।


उसने बताया कि दिनभर काम करने के बाद उसे सिर्फ सौ रुपये दिये जाते थे जिससे वह ठीक से खाना भी नहीं खा पाता था। दिल्ली में उसे टॉर्चर किया जाने लगा। उसकी पिटाई की जाने लगी। इससे परेशान होकर वह दिल्ली से भाग निकला लेकिन उसे चोर समझ कुछ लोगों ने ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वह घायल हो गया। पटरी के पास पड़ा देख यात्रियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद युवक को थाने लाया गया जहां पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी युवक ने पूरी बातें बतायी।