साहेबपुर कमाल थाने का थानेदार और चौकीदार सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने पर बेगूसराय SP ने की कार्रवाई

साहेबपुर कमाल थाने का थानेदार और चौकीदार सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने पर बेगूसराय SP ने की कार्रवाई

BEGUSARAI: बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने काम में लापरवाही बरतने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने साहेबपुर कमाल थाने के थानेदार दिनेश कुमार और चौकीदार मनोज तांती को सस्पेंड किया है। बता दें कि होली के दिन दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले में यह कार्रवाई की गयी है। 


बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने मामले की जांच की जिसमें पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि घटना के आरोपी का घटनास्थल के पास दुकान था जहां गांजा बेचा जाता था। जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा था। 


जांच के क्रम में यह पाया गया कि इलाके में चल रहे गांजा के कारोबार की जानकारी चौकीदार मनोज तांती ने संबंधित थाने के थानाध्यक्ष को नहीं दी थी। वही साहेबपुर कमाल के थानाध्यक्ष ने भी कार्य में लापरवाही बरती। इसी लापरवाही को लेकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और चौकीदार मनोज तांती को एसपी ने निलंबित किया है।