सुशांत के रिश्तेदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, जांच में जुटी SP लिपि सिंह

सुशांत के रिश्तेदार को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, जांच में जुटी SP लिपि सिंह

SAHARSA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ताजा मामला सहरसा जिले का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार को दिनदहाड़े गोली मार दी. बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारी है. सहरसा की एसपी लिपि सिंह इस बड़ी वारदात की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात सहरसा जिले के बैजनाथपुर शिविर इलाके की है. जहां अपराधियों ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार राजकुमार सिंह को गोली मार दी. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि राजकुमार सिंह के आलावा अपराधियों ने उनके बाइक शोरूम के स्टाफ हसन अली को भी गोली मार दी. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



जानकारी मिली है कि राजकुमार सिंह बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई हैं. सुशांत सिंह राजपूत के जीजा और हरियाणा पुलिस के सीनियर अफसर ओपी सिंह की बहन की शादी इनसे हुई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी और एडीजी के पद पर रहे ओम प्रकाश सिंह फिलहाल फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हैं. 



आपको बता दें कि जख्मी राजकुमार सिंह यामाहा शो रूम के मालिक हैं. सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिला में इनका बाइक का शोरूम है. शनिवार सुबह में राजकुमार सिंह जब अपने एक मिस्त्री के साथ मधेपुरा जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर बताई है.



वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंच  पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है. सहरसा की एसपी लिपि सिंह इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रही हैं. उन्होंने जानकारी दी है कि सहरसा पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. घटना की तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने बताया कि किन वजहों से इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 


एसपी लिपि सिंह ने दावा किया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.