सहरसा में बढ़ी लूट की घटनाएं, 20 घंटे के भीतर अपराधियों ने 3 घटनाओं को दिया अंजाम

सहरसा में बढ़ी लूट की घटनाएं, 20 घंटे के भीतर अपराधियों ने 3 घटनाओं को दिया अंजाम

SAHARSA: सहरसा में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को वे अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ अपराधियों ने 20 घंटे के भीतर लूट की 3 वारदातों को अंजाम दिया है।


लूट की पहली घटना सोमवार देर शाम की है। घटना उस वक्त हुई जब पार्सल वैन से डिलीवरी देने जा रहे बाबुल कुमार से अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिया। एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस को लिखित शिकायत की गई है लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। पीड़ित ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है।  


लूट की दूसरी घटना मुख्य बाजार डीबी रोड की है। जहां बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रही महिला रोजलिन खातून को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने सारे पैसे लूट लिये। रोजलिन खातून ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बैंक से रुपये निकाल कर थैले में ले जा रहे थे तभी झपट्टा मारकर कर थैले को छिन लिया और दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए। 


जबकि तीसरी घटना आज (मंगलवार) को शिक्षक संघ रोड में हुई जहां हथियारबंद अपराधियों ने मोबाइल एजेंसी के स्टाफ को गोली मारकर 7 लाख रुपये लूट लिया और मौके से फरार हो गये। बताया जाता है कि मीरा टॉकीज रोड स्थित मोबाइल एजेंसी के स्टाफ सुनील ठाकुर 7 लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में डिपोजिट के लिए जा रहे थे तभी पहले से घात लगाये दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया।


 लूट की इन घटनाओं की जांच पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि लुटेरे जल्द सलाखों के पीछे होंगे।