1st Bihar Published by: MERAJ AHMAD Updated Fri, 05 Feb 2021 07:42:14 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां मामूली विवाद में सगे भाई ने अपने दो भाइयों को चाकू से गोद दिया. जिसमें मौके पर ही एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला गोपालगंज के बरौली थाना इलाके के रुपनछाप गांव से सामने आई है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. गंभीर रुप से घायल एक भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मामूली विवाद में सनकी भाई ने दो भाइयों का मर्डर करने का प्रयास किया. इस दौरान एक की मौत हो गई. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है.