GOPALGANJ: गोपालगंज के पूर्व सांसद व विधायक साधु यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब तक हम थे तब तक विकास का काम किया लेकिन मेरे हटने के बाद गोपालगंज का विकास बाधित है। कोई ऐसा विकास का काम नहीं हुआ जिसकी चर्चा की जाए।
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने यह भी कहा कि पिछले चुनाव में मेरी जीत तय थी लेकिन कुछ लोगों ने मेरे साथ छल किया जिसके कारण मैं चुनाव हार गया। गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की हो रही चर्चा पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से अब तक इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं हुई है जब होगी तब देखेंगे। उन्होंने कहा कि इसे लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।
बता दें कि साधु यादव 2020 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार थे। वे महागठबंधन के उम्मीदवार से हारे थे। साधु यादव ने कहा कि अभी भी वे बीएसपी में हैं। गोपालगंज की जनता तो चाहती है कि हम चुनाव लड़े। मैंने भी कह दिया है कि आप लोग तैयार रहें। जब समय आएगा तब फैसला लेंगे। साधु यादव ने यह भी कहा कि गोपालगंज के विकास की हमें चिंता है जिस तरह से विकास कार्य होना चाहिए था वो नहीं दिखता है। जबकि हमारे समय में विकास कार्य हुआ था।