1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Thu, 27 Jun 2024 05:16:36 PM IST
- फ़ोटो
ARA: भोजपुर का आरा सदर अस्पताल देखते ही देखते रणक्षेत्र में बदल गया। यहां एक घायल युवक का इलाज कराने पहुंचे पुलिस जवान को अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने बेरहमी से पिटाई कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि एसपी को मौके पर पहुंचना पड़ गया।
दरअसल, आरा सदर अस्पताल का न्यू इमरजेंसी वार्ड उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने डायल 112 के जवान की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार डायल 112 के जवान किसी घायल व्यक्ति को लेकर इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे।
इलाज कराने को लेकर हुई बहस के बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने डायल 112 के जवान साबीर रजा की जमकर पिटाई कर दी, जिससे पुलिस जवान घायल हो गया। घायल जवान का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
बता दें कि कि बीते दिनों ही अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की भी पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी परिचय कुमार ने कहा कि वीडियो के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कर्रवाई की जायेगी।