PATNA : सोमवार को बिहार विधानसभा में हुए प्रकरण के बाद आज सदन की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा नहीं पहुंचे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई है.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी के विधायकों ने सदन में स्पीकर के ऊपर मुख्यमंत्री की तरफ से की गई टिप्पणी पर सख्त एतराज जताया है. और वही विधायकों का कहना है कि इस मामले में सरकार को खेद जताना चाहिए. आरजेडी विधायक ललित यादव ने सदन में इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच जो बातचीत हुई. उसे लेकर बेवजह तूल दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सदन की नियमावली का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखी थी.