सदन में डिप्टी सीएम सुशील मोदी को ऐसा आया गुस्सा, विपक्ष को नहीं सूझा जवाब

सदन में डिप्टी सीएम सुशील मोदी को ऐसा आया गुस्सा, विपक्ष को नहीं सूझा जवाब

PATNA : विधान परिषद में विपक्ष के हंगामे के बीच डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को ऐसा गुस्सा आया कि विपक्ष भी सन्न रह गया.  प्रश्नोत्तर काल में विपक्ष के हंगामे को देख कर सुशील मोदी सदन में खड़े हो गए. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा था कि कांग्रेस नेताओं को पुलिस की लाठीचार्ज में चोट आई है, इस पर नाराज सुशील मोदी ने सदन में चुनौती दे डाली कि जिन सदस्यों को चोट आई है वह सदन में उसके निशान दिखाएं.

सुशील मोदी ने सदन में कांग्रेस के उन सदस्यों को गुस्से में चुनौती देते हुए कहा कि अगर चोट आई है तो सदन में उसे दिखाएं वरना झूठ मूठ का हंगामा बंद करें. सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य पुलिस लाठीचार्ज को लेकर केवल राजनीति कर रहे हैं. सुशील मोदी ने जिस गुस्से के साथ ये बात सदन में कहीं उसे सुनकर विपक्ष को जवाब नहीं सूझा. उनको चुनौती को कांग्रेस का कोई भी सदस्य स्वीकार नहीं कर सका.

सुशील मोदी को सदन में नाराज देख उनकी ही पार्टी के सदस्य और मंत्री विनोद नारायण झा भी भड़क गए. विनोद नारायण झा भी विपक्ष पर हमला कारते नजर आए. उन्होंने रामचंद्र पूर्वे पर सदन में गलत बयान देने का आरोप लगाया. जवाब में रामचंद्र पूर्वे यह कहते रहे कि शांतिपूर्ण तरीके से कांग्रेस नेताओं के मार्ग पर पुलिस की लाठीचार्ज क्यों की गई सरकार इसका जवाब दे. विधान परिषद में रामचंद्र पूर्वे और सुशील मोदी आमने-सामने दिखे.