सड़क पर खेल रहा था चार साल का बच्चा, एम्बुलेंस की चपेट में आने से हुई मौत

1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jun 2022 10:01:00 AM IST

सड़क पर खेल रहा था चार साल का बच्चा, एम्बुलेंस की चपेट में आने से हुई मौत

- फ़ोटो

BIHTA: खबर बिहटा की है, जहां शुक्रवार को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक बच्चे की जान ले ली। बताया जा रहा है कि बच्चा सड़क पर खेल रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार एम्बुलेंस ने उसे रौंद दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चा डोमानिया पुल के पास रहने वाले कन्हैया बसखोर का चार साल का बेटा माहिर कुमार बताया जा रहा है। 


घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। दरअसल, बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल का सरकारी एंबुलेंस मरीज को लेकर ईएसआईसी अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान डोमानिया पुल के पास रहे बच्चे को एंबुलेंस ने रौंद दिया। मौके पर मौजूद लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो चुकी थी। 


इस घटना की पुष्टि बिहटा थाना प्रभारी थानाअध्यक्ष अवधेश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि डोमानिया पुल के पास एंबुलेंस की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। बच्चे के पिता कन्हैया बसखोर की ओर से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।