KHAGARIA: रोड की ढ़लाई के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे भी चले। मारपीट में आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है। घटना चौथम थाना क्षेत्र के करुआ मोड़ की है जहां मारपीट की सूचना पर पहुंची चौथम थाने की पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी में किया गया उसके बाद वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया। चौथम थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद झगड़ रहे लोगों को शांत कराया जिसके बाद दोनों पक्षों की बातें सुनी गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मारपीट की इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।