BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले में एक कार में अचानक आग लग गई। आज की लपेटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी कार जलने लगी। वहीं, इस आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। जब तक लोग आग को बुझा पाते तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार में आग लगने की मुख्य वजह शार्ट-शर्किट बताई जा रही है।
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, कार मालिक बांका निवासी अभिषेक कुमार अपने साले के शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान थे जगदीशपुर में कतरनी चुरा लेने के लिए गाड़ी को रोड किनारे खड़ा करवा कर समान खरीदने कहले गए। इस दौरान कार में उनकी पत्नी और बच्चा सहित कार ड्राइवर कार के अंदर ही सवार था। तभी अचानक से कार में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर द्वारा कार मालिक को यह सुचना दी गई कि कार में आग लग गई है।
वहीं, इस घटना की सुचना मिलने के बाद कार मालिक अभिषेक ने आनन- फानन में आकर गाड़ी में मौजूद सभी लोगों और सामान को बाहर निकाला। इस दौरान कार में लगी आग काफी तेजी से फैलती जा रही थी। उसके बाद कार में आज लगा देख आस- पास के लोगों द्वारा मदद कर कार को धक्का देकर जगदीशपुर थाना परिसर में पानी की उपलब्धता को देखते लाया गया। यहां जाकर पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया गया। थाना परिसर में कार में लगी आग को बुझाया गया। इस घटना में किसी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची है, सभी सवार सुरक्षित हैं।