कार और ऑटो के भिडंत में गई 2 की जान, आधा दर्जन लोग घायल

कार और ऑटो के भिडंत में गई 2 की जान, आधा दर्जन लोग घायल

BHAGALPUR : बिहार में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो, जिस दिन सड़क हादसे में किसी की मौत न होती है। दूसरी तरफ इन बढ़ते हादसे के मद्देनजर सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा कुछ जगहों को चिन्हित भी किया जा रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद हादसा कम नहीं हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है,जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गया है।


दरअसल,पुलिस जिला नवगछिया में भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां कार और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए सभी को रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि,ऑटो नवगछिया जीरोमाइल से सवारी लेकर मोहनपुर की तरफ जा रही थी, तभी मधेपुरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से भिड़ंत हो गई।  जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। 


इस घटन में मृतकों की पहचान कटिहार के कुर्सेला निवासी भगीरथ साह के 50 वर्षीय पुत्र बसंत साह, पूर्णिया के मोहनपुर निवासी 45 वर्षीय सुबोध सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान चौसा मधेपुरा निवासी अमित कुमार, मुरली रंगरा के रणजीत कुमार, मोहनपुर पूर्णिया की शबनम देवी, मुरली रंगरा के दिलखुश कुमार, रुपौली पूर्णिया के अजय राय के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमण्डल अस्पताल लाया गया। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।