JEHANABAD : बिहार के जहानाबाद से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां रैपिड एक्शन पुलिस टीम यानी डायल 112 की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल भो हो गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्रा पूल के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की टीम 112 पर जानलेवा हमला कर दिया है जिसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला एवं एक पुरुष सिपाही को जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है एवं दो पुलिस के जवान का घोषी पीएससी में इलाज किया जा रहा है।
वहीं, इस मामले में डीएसपी अशोक मेहता ने बताया कि कोरा पूल के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी सूचना पर 112 की पुलिस टीम कोरा पुल के पास जैसे ही पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर देर से आने का आरोप लगाते हुए जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमें एक एएसआई समेत कुल चार लोग घायल हो गए। जिसमें सिपाही गुलाबी कुमारी एवं सुबोध कुमार को जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है एवं लालमोहन प्रसाद और एएसआई कपिल देव प्रसाद का इलाज घोषी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।