1st Bihar Published by: Badal Updated Tue, 02 Feb 2021 01:23:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां मुख्य सचिवालय के टॉयलेट में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एलडीसी धर्मेंद्र बहादुर की मौत हो गई है. मौत के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र बहादुर की मौत शौच के दौरान हुई. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र शौच के लिए गए हुए थे, काफी देर होने पर जब नहीं लौटे तो उनके सहयोगी कर्मियों ने जाकर देखा तो शौचालय की सीट पर वो लुढ़के पाए गए. लोगों ने बताया कि बहादुर की उम्र 50 साल थी और वे किडनी पेशेंट थे. लगभग 20-25 साल से वे सचिवालय में कार्यरत थे.
अन्य कर्मचारियों ने आनन-फानन में उनकी डेड बॉडी को हॉस्पिटल में भेजना चाहा लेकिन सचिवालय में एम्बुलेंस तक की व्यवस्था नहीं थी. किसी तरह विभाग की गाड़ी से उनके शव को अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर ने उनके मृत होने की पुष्टि की. फिलहाल धर्मेंद्र बहादुर की मौत से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल कायम है.