PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विधान परिषद का चुनाव निर्दलीय जीत कर चर्चा में आए विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की है। ललन सिंह से सच्चिदानंद राय की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सच्चिदानंद राय का टिकट बीजेपी ने काट दिया था लेकिन इसके बावजूद वह सारण सीट पर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे और अब उन्होंने ललन सिंह से मुलाकात की है।
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बीजेपी से अपनी नाराजगी को साधने के लिए सच्चिदानंद राय नीतीश के साथ चले जाएंगे हालांकि सच्चिदानंद राय ने इस बाबत कुछ भी नहीं कहा है। ललन सिंह से मुलाकात के बाद सच्चिदानंद राय ने कहा है कि वह अपने राजनीतिक भविष्य के साथ साथ सारण के विकास के मसले को लेकर ललन सिंह से मिले हैं। ललन सिंह सत्ताधारी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लिहाजा उनसे मुलाकात का मकसद सारण का विकास है।
इन दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान जेडीयू नेता हर्षवर्धन भी मौजूद थे। इन तीनों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। ललन सिंह से सच्चिदानंद राय की मुलाकात को इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा सकता है क्योंकि लगातार जेडीयू की नजर हाल में विधान परिषद का चुनाव जीतने वाले निर्दलीय एमएलसी पर गड़ी हुई है। नवादा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले आरजेडी के बागी उम्मीदवार अशोक यादव भी नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं। गुरुवार को निर्दलीय एमएलसी महेश्वर सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और आज सच्चिदानंद रहा है ललन सिंह से मुलाकात करने पहुंचे।