PATNA : बिहार के तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम और जेडीयू के साथ भाजपा के भावी गठबंधन की तैयारियों के बीच पार्टी ने राज्य के अपने संगठन तथा नेताओं को भरोसे में लेने में जुटा है। लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस बीच शाह ने रविवार का अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है। इससे इस दिन बड़ा फैसला होने की संभावना प्रबल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसा, भाजपा और जेडीयू के बीच तालमेल की पूरी तैयारी हो गई है। रविवार को इस बारे में पटना में भावी रणनीति पर अमल किया जाएगा। यह तय किया जाएगा की इस नई सरकार में भाजपा के तरफ से उपमुख्यमंत्री चेहरा किसे बनाया जाएगा। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में किन पार्टी नेतायों को जगह मिलेगी। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार का कैबिनेट पूरी तरह से नया होगा इस बार भाजपा अपने पुराने नेतायों को पहले की तरह तब्ब्जों देती हुई नजर नहीं आ सकती है और कुछ नए चहरे देखने को मिल सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि कुछ सांसदों को भी राज्य में बड़ा पद दे दिया जाए।
वहीं, बिहार में नई सरकार के गठन के लिए तैयार ड्राफ्ट को अन्य माध्यम से बिहार प्रभारी को भेजने के बाद अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी रविवार को पटना जाने की संभावना है। वह प्रमुख नेताओं और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे और भावी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। इस बीच गृह मंत्री
अमित शाह ने अपना रविवार का तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है। बिहार में सरकार गठन का रास्ता साफ होने पर शाह के वहां जाने की भी संभावना है।