ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे राजद कार्यकर्त्ता, मोतिहारी में NH जाम Bihar News: बिहार को 2 नई रेलवे लाइन की सौगात, बनेंगे 14 नए रेलवे स्टेशन और कई हॉल्ट Bihar News: कई जिलों में बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम; जमकर की जा रही आगजनी Bihar News: बिहार बंद का असर दिखना शुरू, बंद हुआ महात्मा गांधी सेतु; सड़क पर उतरे कार्यकर्त्ता Bihar Weather: बिहार में थम गई मानसून की रफ़्तार, अब बारिश इस दिन से दिखाएगी रौद्र रूप Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक

पटना पुलिस से उठा भरोसा, रूपेश की पत्नी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, CBI जांच कराने की मांग

1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Mar 2021 05:52:51 PM IST

पटना पुलिस से उठा भरोसा, रूपेश की पत्नी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, CBI जांच कराने की मांग

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के कथित खुलासे के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पटना पुलिस से रूपेश के परिजनों का भी भरोसा उठ गया है. सीएम नीतीश से मिले एक महीने हो जाने के बावजूद भी इस मामले में आगे कोई भी सुनवाई नहीं होने से हताश रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराने की मांग की है.


रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा है कि उनके पति की हत्या सीएम आवास से महज एक किलोमीटर के दायरे में सरेशाम हो गई. पति के हत्यारे को पकड़ने के लिए उसने सीएम से 7 फ़रवरी को ही मुलाकात की और इस हत्याकांड में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की. लेकिन सीएम से मिलने के बावजूद भी अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पटना पुलिस इस हत्याकांड में शामिलदूसरे अपराधियों को गिरफ्तार करने में असफल रही है.


नीतू सिंह ने लिखा है कि पटना पुलिस ने जिस रितु राज को मुख्य आरोपी बनाया है, उस शख्स से भी पुलिस कुछ भी निगलवाने में विफल रही है. यहां तक की दूसरे अपराधियों की पहचान तक नहीं हो पाई है. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराइ जाये. ताकि जल्द से जल्द उन्हें न्याय मिले.


गौरतलब हो कि पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की 12 जनवरी को सरेशाम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 23 दिन बाद पुलिस ने रितू राज नाम के किसी बाइक चोर को गिरफ्तार किया था और पटना के एसएसपी ने मीडिया के सामने दावा किया कि इसी शख्स ने रोड रेज के मामूली से विवाद को लेकर रूपेश को मौत के घाट उतारा.


पुलिस के इस खुलासे के बाद रूपेश की पत्नी नीतू 7 फ़रवरी को मुख्यमंत्री से मिली थी. सीएम से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान राज्य के बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और रूपेश हत्याकांड का कथित तौर पर खुलासा करने वाले पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी मौजूद थे. हालांकि उस वक्त भी एसएसपी के सामने ही रूपेश की पत्नी ने उनके दावों को सीएम के पास झूठा करार दिया था. 


बाद में 21 फ़रवरी को रूपेश के परिवार वालों ने यह आरोप लगाया कि पटना के एसएसपी अब उनका फोन तक नहीं उठाते हैं. फर्स्ट बिहार से बातचीत में रूपेश कुमार सिंह के बड़े भाई और जेडीयू नेता नंदेश्वर सिंह ने कहा था कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लगातार एसएसपी उपेंद्र शर्मा को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. एसएसपी परिवार वालों से बात करने में कतरा रहे हैं. ऐसा परिजनों का कहना है.