Land mutation and registry : जानिए वो ज़रूरी बातें जो आपकी प्रॉपर्टी को बना सकती हैं सुरक्षित! Bihar Politics: 'बिहार का डिप्टी सीएम कैसा हो, मुकेश सहनी जैसा हो' हाजीपुर में VIP चीफ का जोरदार स्वागत JAMUI NEWS: मिल्क वैन ने 65 साल के बुजुर्ग को कुचला, घटनास्थल पर ही मौत, घटना के बाद ड्राइवर फरार Bihar Land Survey: बिहार के जमीन मालिकों के लिए अच्छी खबर, रजिस्ट्री को आसान बनाने के लिए सरकार ने कर दिया यह बड़ा काम Divya Bharati Death Anniversary: सालों पहले दिव्या भारती ने बना दिया था ऐसा रिकॉर्ड, जिसे तोड़ने की हिम्मत आज तक कोई न कर सका Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे के काम में आएगी तेजी, बहाल होंगे 1249 नए कर्मी, मंत्री ने दिए निर्देश BJP foundation day : भाजपा कैसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ? 80 साल से रामनवमी का झंडा बना रहा मुस्लिम परिवार, गंगा-जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल Bihar Politics: महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा BJP का स्थापना दिवस, भारतीय जनता पार्टी ने की ये खास तैयारी धूप में गाड़ी लगाने वाले सावधान: बीच सड़क पर DPO की स्कॉर्पियो धू-धूकर जली, मची अफरा-तफरी
06-Mar-2021 05:52 PM
PATNA : राजधानी पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के कथित खुलासे के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पटना पुलिस से रूपेश के परिजनों का भी भरोसा उठ गया है. सीएम नीतीश से मिले एक महीने हो जाने के बावजूद भी इस मामले में आगे कोई भी सुनवाई नहीं होने से हताश रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा है कि उनके पति की हत्या सीएम आवास से महज एक किलोमीटर के दायरे में सरेशाम हो गई. पति के हत्यारे को पकड़ने के लिए उसने सीएम से 7 फ़रवरी को ही मुलाकात की और इस हत्याकांड में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की. लेकिन सीएम से मिलने के बावजूद भी अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पटना पुलिस इस हत्याकांड में शामिलदूसरे अपराधियों को गिरफ्तार करने में असफल रही है.
नीतू सिंह ने लिखा है कि पटना पुलिस ने जिस रितु राज को मुख्य आरोपी बनाया है, उस शख्स से भी पुलिस कुछ भी निगलवाने में विफल रही है. यहां तक की दूसरे अपराधियों की पहचान तक नहीं हो पाई है. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराइ जाये. ताकि जल्द से जल्द उन्हें न्याय मिले.
गौरतलब हो कि पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की 12 जनवरी को सरेशाम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 23 दिन बाद पुलिस ने रितू राज नाम के किसी बाइक चोर को गिरफ्तार किया था और पटना के एसएसपी ने मीडिया के सामने दावा किया कि इसी शख्स ने रोड रेज के मामूली से विवाद को लेकर रूपेश को मौत के घाट उतारा.
पुलिस के इस खुलासे के बाद रूपेश की पत्नी नीतू 7 फ़रवरी को मुख्यमंत्री से मिली थी. सीएम से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान राज्य के बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और रूपेश हत्याकांड का कथित तौर पर खुलासा करने वाले पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी मौजूद थे. हालांकि उस वक्त भी एसएसपी के सामने ही रूपेश की पत्नी ने उनके दावों को सीएम के पास झूठा करार दिया था.
बाद में 21 फ़रवरी को रूपेश के परिवार वालों ने यह आरोप लगाया कि पटना के एसएसपी अब उनका फोन तक नहीं उठाते हैं. फर्स्ट बिहार से बातचीत में रूपेश कुमार सिंह के बड़े भाई और जेडीयू नेता नंदेश्वर सिंह ने कहा था कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लगातार एसएसपी उपेंद्र शर्मा को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. एसएसपी परिवार वालों से बात करने में कतरा रहे हैं. ऐसा परिजनों का कहना है.