ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नीतीश सरकार ने 'पटनावासियों' की बहुप्रतीक्षित मांग की पूरी...आज से ऑनलाईन हुआ डेटाबेस, अस्तित्व में आए ये तीन नए अंचल Bihar Teacher News: बिहार के 40 शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने दिया प्रशस्ति पत्र, जानें... Bihar News: माँ बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर पर विशेष आवरण का विमोचन, डाक विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी CM विजय सिन्हा हुए शामिल ‘पिछड़ों के कल्याण के लिए कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन लगा दिया’ 101वीं जयंती पर मुकेश सहनी ने किया याद Bihar News: बीस महीनों से गायब हैं बड़े अधिकारी ....अब नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड Bihar News : जॉगिंग कर रहे मधुबनी के युवक की मौत, BPSC एग्जाम की कर रहा था तैयारी Anant Singh : बेउर जेल पहुंचे अनंत सिंह,गेट के बाहर समर्थकों के साथ नजर आए दोनों बेटे Bihar Politics: बिहार में चुनावी खर्च में भारी वृद्धि... 5 सालों में 25 फीसदी बढ़ गया खर्चा, एक विधानसभा क्षेत्र पर कितना हुआ खर्चा, जानें.... Road Accident in Bihar : यात्रियों से भरी ऑटो पलटने से एक की मौत, चार घायल;स्कॉर्पियो के टक्कर से पलटी ऑटो ANANT SINGH : कोर्ट में सरेंडर करने के बाद 14 दिन की हिरासत में भेजे गए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, कहा - सरकार के नियम का कर रहे पालन

रूपेश हत्याकांड के कथित खुलासे पर बिहार के डीजीपी की जुबान बंद, बोले- जो बताना था वह पटना के एसएसपी ने बता दिया है

रूपेश हत्याकांड के कथित खुलासे पर बिहार के डीजीपी की जुबान बंद, बोले- जो बताना था वह पटना के एसएसपी ने बता दिया है

05-Feb-2021 05:42 PM

PATNA : पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड पर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल की जुबान बंद हो गयी है. डीजीपी साहब आज प्रेस कांफ्रेंस करने बैठे थे. प्रेस कांफ्रेंस का मुद्दा दूसरा था लेकिन पत्रकारों ने रूपेश सिंह हत्याकांड पर सवाल पूछना शुरू कर दिया. डीजीपी साहब बोले-मुझे कुछ नहीं बोलना है.


क्यों बंद हुई डीजीपी की जुबान
सवाल ये है कि रूपेश सिंह हत्याकांड पर अब डीजीपी की जुबान क्यों बंद हो गयी है. आज जब पत्रकारों ने पूछा तो डीजीपी बोले-इस मामले में पटना के एसएसपी ने विस्तार से सारी बातें बता दी हैं. अब वे कुछ नहीं बोलेंगे. जो बोलना था वह पटना के एसएसपी ने बता दिया है. वैसे डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस ने जिस तरीके से मामले का उद्भेदन किया वह अजूबा नहीं है. पुलिस छानबीन में ऐसे मामले आते रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं हुआ होता है.


प्रोफेशनल किलर की डीजीपी की थ्योरी क्यों फेल हो गयी
हालांकि डीजीपी जिस तरीके से खामोश हुए हैं उस पर सवाल तो उठेंगे ही. ये वही डीजीपी हैं जिन्होंने रूपेश की हत्या के बाद नये-नये तथ्यों से मीडिया को अवगत कराया था. डीजीपी एसके सिंघल ने कहा था कि रूपेश हत्याकांड को प्रोफेशनल किलर ने अंजाम दिया है. मीडिया ने आज पूछा कि डीजीपी साहब आपके प्रोफेशनल किलर वाली थ्योरी का क्या हुआ.  डीजीपी साहब खामोश रह गये. वैसे यही डीजीपी हैं जिन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट के पार्किंग के विवाद में रूपेश की हत्या हुई थी. पुलिस जल्द खुलासा करने वाली है. लेकिन वह खुलासा कभी हुआ ही नहीं.


भारी फजीहत के कारण बंद हुई जुबान?
सवाल ये है कि रूपेश सिंह हत्याकांड में जिस तरह बिहार पुलिस की भारी फजीहत हुई है उससे डीजीपी की जुबान बंद हो गयी है. बिहार पुलिस और सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं के सिवा कोई ये भरोसा करने को तैयार नहीं है कि रोडरेज के कारण रूपेश की हत्या हुई. खुद रूपेश के परिजनों ने पुलिस की कहानी को सिरे से खारिज कर दिया है.


रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दावे को परिजनों ने सिरे से खारिज कर दी है. रूपेश के परिजनों के बयान से ये साफ हो गया था कि पटना के एसएसपी गलतबयानी कर रहे हैं. रूपेश की गाड़ी के एक्सीडेंट की जो कहानी पटना पुलिस ने सुनायी उसे रूपेश के परिजन सरासर गलत बता रहे थे. पटना के एसएसपी ने जिस जगह पर एक्सीडेंट होने की बात कही थी वहां एक्सीडेंट हुआ ही नहीं था. जहां एक्सीडेंट हुआ था वहां कोई विवाद ही नहीं हुआ था. फिर वो मर्डर का मकसद यानि मोटिव कैसे बन गया.


रूपेश के परिजन बार बार ये कह रहे हैं कि इस मामले में किसी को बचाने की कोशिश हो रही है. उनके बयानों के बाद नीतीश सरकार और पुलिस की पूरे देश में भद्द पिट रही है. ऐसे में अगर डीजीपी की जुबान बंद हो जाये तो हैरानी नहीं होनी चाहिये.