रूपौली उपचुनाव मतगणना: निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बनाई बढ़त, कलाधर मंडल और बीमा भारती को पछाड़ा

रूपौली उपचुनाव मतगणना: निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बनाई बढ़त, कलाधर मंडल और बीमा भारती को पछाड़ा

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर रूपौली विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी हुई निकलकर सामने आ रही है। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव के मैदान में उतरे शंकर सिंह ने जेडीयू के कलाधर मंडल और आरजेडी की बीमा भारती को पछड़कर आगे निकल गए हैं। सातवें राउंड में एक हजार से अधिक वोटों से शंकर सिंह ने बढ़त बनाई है।


सातवें राउंड की गिनती में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी उम्मीदवार को पछाड़ते हुए बढ़त बना ली है। 7वें राउंड में निर्दलीय शंकर सिंह 1036 वोटे से आगे हैं। शंकर सिंह को सातवें राउंड में 37137 वोट मिले हैं जबकि जेडीयू के कलाधर मंडल को 36101 मिले हैं वहीं आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने 20253 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।


इससे पहले छठे राउंड की गिनती में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 501 वोट सो जेडीयू के कलाधर मंडल से लीड कर रहे थे। छठे राउंड की गिनती के दौरान ही शंकर सिंह के आगे निकलने की संभावना जताई जा रही थी और वही हुआ शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए आगे निकल गए। वहीं बीमा भारती लगातार पिछड़ती जा रहा है। सातवें राउंड में बीमा भारती 16 हजार से अधिक वोटों से पीछे हैं।


बता दें कि इस सीट से जेडीयू से विधायक रहीं बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए न सिर्फ विधायकी से इस्तीफा दे दिया था बल्कि जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में चली गई थीं। लालू ने बीमा भारती को पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया लेकिन उन्हें हार का सामना पड़ा और वहां से पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर बीमा भारती रूपौली सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं लेकिन रूझानों में वह लगातार पिछड़ती जा रही हैं।