ब्रेकिंग न्यूज़

Paper Leak Mastermind: बिहार पुलिस सिपाही पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजकिशोर गिरफ्तार, दो साल से था फरार WhatsApp scam: सावधान! WhatsApp का यह फीचर बना साइबर फ्रॉड का जरिया, मिनटों में खाली हो सकता है अकाउंट Bihar News: बिहार में पशुओं को हो रही है यह खतरनाक बीमारी, जानिए... लक्षण और बचाव के उपाय Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार

रूडी ने लोकसभा में नीतीश को धो दिया: बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार ने कोई नीति नहीं बनायी, केंद्र सरकार कैसे करेगी मदद

1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Dec 2021 05:29:58 PM IST

रूडी ने लोकसभा में नीतीश को धो दिया: बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार ने कोई नीति नहीं बनायी, केंद्र सरकार कैसे करेगी मदद

- फ़ोटो

PATNA: बिहार को पिछड़ा करार देकर विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे नीतीश कुमार और उनके सिपाहसलारों को आज लोकसभा में बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने धो दिया। रूडी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार के पास कोई नीति नहीं है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिहार की मदद कर रही है औऱ ज्यादा करना चाहती है लेकिन जब राज्य सरकार के पास नीति ही नहीं होगी तो केंद्र सरकार कैसे मदद करेगी।


क्या बोले रूडी?

राजीव प्रताप रूडी आज लोकसभा में बिहार को विशेष राज्य देने के मामले पर बोलने के लिए उठ खड़े हुए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार पिछड़ा है. वे भी मानते हैं कि बिहार पिछड़ा है. लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हमेशा कहा है कि बिहार पिछड़ा है तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा. बिहार को विकास के लिए जितने पैसे की जरूरत है केंद्र सरकार देगी. लेकिन रूडी ने बिहार सरकार की नीति को लेकर बेहद गंभीर सवाल उठाये.


उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश की बात की जाती है लेकिन जहां निवेश चाहिये, वहां नीति की जरूरत होती है. नीति के आधार पर ही केंद्र सरकार मदद देती है. अगर बिहार को पिछड़े राज्य का दर्जा मिलना चाहिये तो नीति क्या है. रूडी ने नीतीश सरकार पर तीखे सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि बिहार से लाखों छात्र पढ़ने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं, उन्हें रोकने के लिए क्या नीति बनायी गयी है. 


बीजेपी सांसद ने कहा कि करोड़ों की संख्या में गरीब-मजदूर रोजगार की तलाश में बिहार से बाहर जाते हैं. उनको बिहार में रोकने की नीति क्या है. बिहार में ऐसी नीति नहीं दिखती. रूडी ने कहा कि बिहार में खेलकूद की भी कोई संरचना नहीं है. बिहार में ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कोई खेलकूद प्रतियोगिता करायी जा सकी. आज तक एक भी ऐसा खेल जो दुनिया के स्तर पर होता है वैसा कोई इंटरनेशनल मुकाबला बिहार में नहीं हुआ. इसके लिए क्या नीति है. 


रूडी ने कहा कि बिहार में एक भी ग्रीनफील्ड यानि नया एयरपोर्ट नहीं बना. देश के कई दूसरे राज्यों में ग्रीनफील्ड यानि नया एयरपोर्ट बना लेकिन बिहार में अब तक एक भी नहीं बना. बिहार में इसके लिए नीति क्या है. बिहार के सबसे ज्यादा छात्र कोटा जाकर पढ़ते हैं, बिहार में पढ़ाई की नीति क्या है. 


नीतीश नीति बतायें 

रूडी ने कहा कि बिहार सरकार को अपनी नीति बतानी चाहिये. गरीबों, मजदूरों, किसानों और छात्रों के लिए उनकी नीति क्या है. अगर वे अपनी नीति बतायेंगे तब हम उनकी बात को आगे बढ़ा पायेंगे. नीति होगी तो निवेश की बात भी आगे बढ़ेगी. 


BJP दे रही नीतीश को जवाब

दरअसल जब नीति आयोग ने बिहार को देश में सबसे पिछड़ा राज्य बताया है तब  से नीतीश ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मुहिम छेड़ दी है. लेकिन बीजेपी के नेता हर रोज उनके दावों को नकार रहे हैं. पहले डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार पर्याप्त मदद कर रही है इसलिए विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत नहीं है. इससे नाराज नीतीश ने अपनी डिप्टी सीएम के बारे में ही कह दिया कि उन्हें जानकारी नहीं है. लेकिन नीतीश के बय़ान के बाद फिर से सूबे के श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार पर्याप्त मदद दे रही है इसलिए विशेष राज्य के दर्जे का सवाल नहीं है. अब संसद में राजीव प्रताप रूडी ने नीतीश कुमार पर गंभीर सवाल उठा दिये हैं.