राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे तेजस्वी, नीतीश नहीं करेंगे मतदान

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Jul 2022 10:49:32 AM IST

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे तेजस्वी, नीतीश नहीं करेंगे मतदान

- फ़ोटो

PATNA : राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव के अलावे आरजेडी के दूसरे विधायक भी विधानसभा पहुंचे हैं. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी विधानसभा में वोट डालने पहुंच गए हैं. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का अधिकार हासिल नहीं है लिहाजा वह वोटिंग की प्रक्रिया से दूर हैं.


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के नहीं बल्कि विधान परिषद के सदस्य हैं और विधान परिषद के सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने का अधिकार हासिल नहीं है. राज्य सरकार के कई मंत्री भी आज राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. इनमें मंत्री अशोक चौधरी संजय झा मंगल पांडे समेत कई अन्य भी शामिल हैं.


बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू हो चुकी है. बिहार विधानसभा स्थित लाइब्रेरी में बनाए गए मतदान केंद्र के अंदर वोटिंग का सिलसिला जारी है. विधायक और राज्य सरकार के कई मंत्री आज सदन में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.