रॉ, एनआइए और आइबी की टीम ने बिहार एटीएस के साथ की बैठक, आरोपी नुरुद्दीन को भेजा गया जेल

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Jul 2022 07:24:39 AM IST

रॉ, एनआइए और आइबी की टीम ने बिहार एटीएस के साथ की बैठक, आरोपी नुरुद्दीन को भेजा गया जेल

- फ़ोटो

PATNA : फुलवारीशरीफ मामले में मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर का विदेशी संगठनों के साथ तार जुड़ने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां रविवार को पटना पहुंचीं. रॉ, एनआइए और आइबी की संयुक्त टीम ने बिहार एटीएस के प्रमुख के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की. इस दौरान टीम ने वाट्सएप चैट सहित अन्य एप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट समेत अन्य साक्ष्यों देखा. इसके बाद टीम के अधिकारी विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुट गये. 


तीनों राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ हुई बिहार पुलिस की बैठक को गुप्त रखा गया था. इस मामले में ताहिर के पाकिस्तानी व आइएसआइ कनेक्शन को भी तलाशा जा रहा है. विशेषज्ञों की मदद से वाट्सएप ग्रुप पर जुड़े बांग्लादेशी नागरिकों की कुंडली खंगाली जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि ग्रुप का कोई सदस्य भारत आया है या नहीं?


जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार एक आरोपी के नाम से तीन साल में खाड़ी देश से मोटी रकम भेजी गयी, जिसे पोस्ट ऑफिस से मनी एक्सचेंज से निकाला गया था. सुरक्षा एजेंसियां विभिन्न इस्लामिक देशों के दूतावास को भी आरोपियों से जुड़े दस्तावेज और तस्वीरें भेज रही हैं. वहीं, पुलिस टीम अरमान मलिक और अतहर परवेज को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ कर रही है.


बात दें कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की सूची में नामजद दरभंगा, निवासी एडवोकेट नुरुद्दीन को पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद रविवार को न्यायालय में पेश किया. यहां से उसे बेऊर जेल भेज दिया गया. नुरुदीन को एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. फुलवारीशरीफथाना अध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया कि पीएफआइ और एसडीपीआइ संगठन की आड़ में चलाये जा रहे देश विरोधी हरकतों में संलिप्तता सामने आने के बाद दरभंगा निवासी एडवोकेट नुरुद्दीन की गिरफ्तारी की गयी है.