ससुराल गए युवक की हत्या, पत्नी नामर्द होने का लगाती थी आरोप

ससुराल गए युवक की हत्या, पत्नी नामर्द होने का लगाती थी आरोप

SASARAM: पत्नी को ससुराल से लाने गए युवक की हत्या हो गई. उसका शव ससुराल में ही एक पोखऱ से बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना दिनारा थाना के इंदौर गांव की है.

पत्नी नामर्द होने का लगाती थी आरोप

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करगहर के पहाड़ी गांव का रहने वाले जवाहर एक साल पहले ही शादी हुई थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद पत्नी पति पर नामर्द होने का आरोप लगाकर मायके आ गई है जवाहर ने कई बार उससे बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई. जिसके बाद गांव में पंचायती हुई. दोनों के घरवाले शामिल हुए और फैसला हुआ कि वह अपने पत्नी को घर लाएगा. 

पत्नी को लाने गया तो, लेकिन हो गया मर्डर

जवाहर अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था, लेकिन उसकी हत्या हो गई. शव मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. वही, युवक के परिजनों ने पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाय. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है.