ROHTAS : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है रोहतास जिले से जहां दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई है. इस घटना में 4 बच्चे समेत आधा दर्जन लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों में 2 बच्चियां भी शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के दरिगांव थाना इलाके की है. जहां दरिगांव बाजार में एक बड़ी घटना हुई. मामूली से विवाद में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 बच्चे समेत आधा दर्जन लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों में 2 बच्चियां भी शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स को चाकू से गोदा गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दरिगांव थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.