बेटी की शादी के लिए गांव जा रहा था पूरा परिवार, दर्दनाक हादसे में मां और दो भाई की मौत

बेटी की शादी के लिए गांव जा रहा था पूरा परिवार, दर्दनाक हादसे में मां और दो भाई की मौत

DESK : कुछ ही दिन बाद घर की बड़ी बेटी की शादी थी, पूरा परिवार खुश था. सभी ने बड़ी बेटी की शादी पैतृक गांव से करने को फैसला लिया था, जिसे लेकर छत्तीसग़ढ से कासगंज में रहने वाले राजाराम नायक का पूरा परिवार पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के कासगंज के गांव धरना निनाव के लिए मंगलवार की देर रात बोलेरो से रवाना हो गया.

लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. बुधवार की सुबह बोलेरो  नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दुल्हन की मां सहित दो भाई की मौत हो गई. वहीं दुल्हन सहित पांच लोग घायल हो गए.  हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

जानकारी के अनुसार काशगंज  का रहने वाला  राजाराम नायक 25 सालों से छत्तीसगढ़ में रहकर कपड़े की फेरी करता था. उसकी बड़ी बेटी आरती की शादी होने वाली थी, जिसके लिए ही पूरा परिवार अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के कासगंज के गांव धरना निनाव  जा रहे थे. हादसे के वक़्त पूरा परिवार पत्नी, बेटे और बेटियां गाड़ी में मौजूद थे, जिसमें से राजाराम की पत्नी रेखा, 18 वर्षीय पुत्र पंकज और 13 वर्षीय पुत्र बंटी की मौके पर मौत हो गई, वहीं राजाराम, दो पुत्रियां और ड्राइवर सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  शुरुआती जांच में बोलेरो की ब्रेक फेल होने से हादसा होने की बात सामने आई है.