DESK : तेज रफ्तार की कहर ने बुधवार को असमय 7 लोगों की जान ले ली, वहीं 25 लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं. यह हादसा उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के धनारी थाना इलाके में एनएच 509 पर हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार को तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज बस और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगा हुआ है.हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता हैं. हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं.