पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, 2 की मौके पर मौत

1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sat, 07 Mar 2020 09:37:12 AM IST

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, 2 की मौके पर मौत

- फ़ोटो

PATNA : बड़ी खबर पटना के दानापुर के गाभतल से आ रही है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है.

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर जमकर बवाल काया. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दानापुर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर रोड जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

दोनों मृतक की पहचान मनोज और झुमन ठाकुर के रूप में हुई है, जो मोतिहारी के रहने वाले थे और  गाभतल में ही फर्नीचर का काम करते थे.  बताया जाता है कि दोनों पटना से  स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी बेलगाम ट्रक ने  पीछे से टक्कर मार दी.