सीतामढ़ी में अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो, एक की मौत और 4 घायल, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 30 Dec 2020 01:01:46 PM IST

सीतामढ़ी में अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो, एक की मौत और 4 घायल, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

- फ़ोटो

SITAMARHI :जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे में असमय लोगों की जान जाते रहती है. ताजा मामला बथनाहा थाना इलाके के की है. 

जहां तेज रफ्तार बस को सामने देखकर ऑटो चालक ने ब्रेक लगा दिया और अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ऑटो सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे होते रहते हैं और प्रशासन रोकने में विफल रह जा रही है.