1st Bihar Published by: SAIF ALI Updated Mon, 02 Mar 2020 12:07:15 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो शिक्षकों को रौंद दिया. जिसमें एक शिक्षक की मौके पर मौत हो, वहीं दूसरे शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
हादसा मुंगेर के नया रामनगर थाना इलाके के तेलिया तालाब के पास की है. बताया जाता है कि दो शिक्षक एक बाइक पर सवार होकर इंटर की कॉपी का मूल्यांकन करने जा रहे थे.
तभी पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया. जिसमें एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में ले लिया है. मृतक शिक्षक पहचान नहीं हो पाई है.