पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
BEGUSARAI : उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के एक नेता द्वारा देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के बाद बेगूसराय में तनाव भड़कने की आशंका उत्पन्न हो गयी. इस मामले में एफआईआर के बाद पुलिस ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नेता को छुडाने रालोसपा के दूसरे नेता थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी भी बनाया गया था.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
दरअसल बेगूसराय के रतनपुर निवासी अमर कुमार ने बेगूसराय के नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि रालोसपा नेता ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है. पिछले विधानसभा चुनाव में बखरी से रालोसपा के प्रत्याशी रहे विजय पासवान के खिलाफ ये प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन की. इसमें रालोसपा नेता द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप सही साबित हुआ. इसके बाद एसपी अवकाश कुमार ने नगर थाना पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
पैरवी करने पहुंचे पार्टी नेता
विजय पासवान की गिरफ्तारी के बाद रालोसपा के जिलाध्यक्ष श्याम बिहार वर्मा के साथ साथ पार्टी के दूसरे नेता विजय पासवान के समर्थन में थाने पहुंच गये. लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. पुलिस ने आरोपी विजय पासवान को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. दरअसल. विजय पासवान ने शुक्रवार को अपने सोशल मीजिया अकाउंट पर शिक्षा की देवी सरस्वती के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किया था. सोशल मीडिया पर वह पोस्ट देखने के बाद धार्मिक भावना भड़काने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
बेगूसराय के मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि आरोपी विजय पासवान के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 समेत आइटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की छानबीन के बाद विजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमन कुमार ठाकुर की कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.