PATNA : राजद विधायक फतेहबहादुर सिंह ने बिहार विधानसभा में आज रोहतास के एक 26 साल के युवक मुक़ददर अंसारी के खोजने का सवाल उठाया. राजद विधायक को जब मंत्री जवाब दे रहे थे उस वक़्त राजद विधायक ने कहा की मंत्री जी झूठा जवाब दे रहे हैं. सरकार कब तक खोज कर लाएगी ये सदन में बताये. इस पर मंत्री ने कहा की कोई गुम हुआ है तो पुलिस उसे खोज रही है.
राजद विधायक का कहना था कि 9 महीना गुजर गया आखिर कब तक. इस पर मंत्री ने कहा कि अगर सदस्य को कोई जानकारी है तो वह सरकार को बताये. मंत्री के इस जबाब लार विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया. विपक्ष के कई विधायक सरकार पर आरोप लगाते हुए पुलिस को निकम्मा बता रहे थे. मुख्यमंत्री की घटना को जोड़ कर उदहारण देने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से देखें.
मंत्री के जवाब के बाद विपक्ष अपने सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. इसी बीच राजद विधायक फ़तेहबहादुर सिंह वेल में पहुंच गए और अपनी बात रखने लगे.अध्यक्ष ने कहा कि यह सही नहीं है. आप आसन पर दबाव नहीं बना सकते. इस तरह नहीं होगा. जिसके बाद पूरा विपक्ष हंगामा करने लगा और वेल में पहुंच नारेबाजी करेने लगे.
इस बीच सदन में दूसरा प्रशन आ गया लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा करते रहा उस के बाद बवाल इतना बढ़ा की अध्यक्ष वापस आसन में विपक्ष के नेताओं को अपनी बात रखने को कहा हंगामा को शांत कराया. मंत्री ने कहा की सरकार का पूरा जवाब पढ़ कर विपक्ष कोई पूरक सवाल पूछ ले. फिर आसन के सख़्ती के बाद किसी तरह इस मामले को शांत कराया गया.