1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Nov 2019 03:02:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : शीतकालीन सत्र में रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई गई आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक हुई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो मौजूद रहे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव बैठक में नहीं पहुंचे हैं। राबड़ी देवी की गैरमौजूदगी के लिए उनकी खराब तबीयत का हवाला दिया जा रहा है. लेकिन विधानसभा की कार्यवाही में आज शामिल हुए तेज प्रताप यादव विधानमंडल दल की बैठक में नहीं पहुंचे।
अरसे बाद तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं इसके बावजूद आज की बैठक में कई विधायक मौजूद नहीं हैं। तेजस्वी के अलावे इस बैठक में अब्दुल बारी सिद्धकी रामचंद्र पूर्वे आलोक मेहता ललित यादव भाई वीरेंद्र जैसे अन्य बड़े नेता मौजूद रहे.
आज हुई बैठक में आरजेडी ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है कि शीतकालीन सत्र में विधयाक सदन में मौजूद रहें. इसके साथ ही आरजेडी ने इस सत्र में सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है. खासकर सितंबर में पटना में हुए जलजमाव के मुद्दे पर आरजेडी सरकार को घेरेगी.