ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल IAS officer news : ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर प्रशासन का एक्शन शुरू; कारण बताओ नोटिस जारी Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जानिए कैसा है राबड़ी देवी को आवंटित हुआ नया बंगला, लेकिन शिफ्टिंग से इंकार क्यों? राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा सवाल

राजद के डर से अमित शाह ने बदली रैली की तारीख, अब 7 जून को ही गरीब अधिकार दिवस पर थाली बजवायेंगे तेजस्वी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Jun 2020 09:02:57 PM IST

राजद के डर से अमित शाह ने बदली रैली की तारीख, अब 7 जून को ही गरीब अधिकार दिवस पर थाली बजवायेंगे तेजस्वी

- फ़ोटो

PATNA : लालू की गैरमौजूदगी में तेजस्वी बीजेपी को सामने से टक्कर दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के इस ऐलान के बाद कि 7 जून को अमित शाह डिजिटल रैली के जरिए शंखनाद करने वाले हैं. तेजस्वी उनके साथ मुकाबले के लिए सामने आ खड़े हुए हैं. बीजेपी की ओर से तारीख में बदलाव किये जाने के बाद तेजस्वी ने भी गरीब अधिकार दिवस की तारीख में बदलाव कर दिया है. अब दोनों 7 जून को ही एक-दूसरे के सामने-सामने होंगे.


तेजस्वी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि 7 जून को ही उनकी पार्टी गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. तेजस्वी ने शाह से सीधा मुकाबला करने का एलान किया है. उन्होंने लिखा है कि राजद के दबाव में BJP ने प्रस्तावित 9 जून की वर्चुअल रैली को अब 7 जून को करने का निर्णय किया है. लोग कोरोना और भूख से मर रहे है लेकिन BJP रैली कर रही है. इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून को ही “ग़रीब अधिकार दिवस” मनायेगी. सभी बिहारवासी उस दिन थाली-कटोरा बजाएंगे.


तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी 7 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. सुबह 11 बजे से बिहार के सभी गरीब हाथ में थाली लेकर बजाएंगे.  आपदा के इस दौर में सरकार के रवैए पर प्रतिकार करेंगे.तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया है कि बीजेपी भले ही डाटा की बात करती हो, लेकिन यहां लोगों के पास खाने को आटा नहीं है. 7 जून को भूखे पेट रहने वाला गरीब अपने हाथ में खाली बर्तन लेकर बजाएगा और सरकार को अपनी आवाज सुनाएगा. तेजस्वी ने कहा कि राशन के लिए, सुशासन के लिए और कड़े प्रशासन के लिए डिजिटल का इस्तेमाल करना चाहिए था. लेकिन यहां तो बीजेपी चुनाव के लिए डिजिटल का इस्तेमाल कर रही है.




नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद गरीब अधिकार का बात कर रही है. 7 जून को थाली, कटोरा या केला का पत्ता लेकर सामने आये और सरकार का प्रतिकार करें. शाह बिहार में यह डिजिटल चुनाव और भाषण के लिए आ रहे है. जब तक पेट में आटा नहीं जायेगा तब तक डाटा का क्या होता है. शाह डिजिटल रैली ना कर के पक्ष विपक्ष के साथ मजदूरों और गरीबों की मदद करने की बात करते तो अच्छा होता. बीजेपी सत्ता की भूख और पावर की नशा में चूर है. गरीब का थाली खाली है,  इसलिए गरीब थाली ही बजायेगा.