राबड़ी आवास पर राजद कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल, हंगामे के बीच विशेष रथ से लालू निकले मरीन ड्राइव Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य मामले में महिला आयोग की एंट्री, पूरे घटनाक्रम पर रखी जा रही पैनी नजर Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य मामले में महिला आयोग की एंट्री, पूरे घटनाक्रम पर रखी जा रही पैनी नजर शराबबंदी वाले बिहार में 60 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर भी गिरफ्तार Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू, लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगी सभी ऑनलाइन सेवाएं Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू, लोगों तक आसानी से पहुंच सकेंगी सभी ऑनलाइन सेवाएं Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव चुने गए राजद विधायक दल के नेता, पार्टी ने दिया फैसले लेने का अधिकार; लालू -राबड़ी भी रहे मौजूद Katihar teacher burning case : कटिहार में पत्नी ने शिक्षक पति को जिंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती Patna Crime News: पटना में लूट की कोशिश नाकाम, स्थानीय लोगों ने बदमाशों को खदेड़कर पकड़ा Patna Crime News: पटना में लूट की कोशिश नाकाम, स्थानीय लोगों ने बदमाशों को खदेड़कर पकड़ा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Jun 2020 09:02:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लालू की गैरमौजूदगी में तेजस्वी बीजेपी को सामने से टक्कर दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के इस ऐलान के बाद कि 7 जून को अमित शाह डिजिटल रैली के जरिए शंखनाद करने वाले हैं. तेजस्वी उनके साथ मुकाबले के लिए सामने आ खड़े हुए हैं. बीजेपी की ओर से तारीख में बदलाव किये जाने के बाद तेजस्वी ने भी गरीब अधिकार दिवस की तारीख में बदलाव कर दिया है. अब दोनों 7 जून को ही एक-दूसरे के सामने-सामने होंगे.
तेजस्वी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि 7 जून को ही उनकी पार्टी गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. तेजस्वी ने शाह से सीधा मुकाबला करने का एलान किया है. उन्होंने लिखा है कि राजद के दबाव में BJP ने प्रस्तावित 9 जून की वर्चुअल रैली को अब 7 जून को करने का निर्णय किया है. लोग कोरोना और भूख से मर रहे है लेकिन BJP रैली कर रही है. इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून को ही “ग़रीब अधिकार दिवस” मनायेगी. सभी बिहारवासी उस दिन थाली-कटोरा बजाएंगे.
तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी 7 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. सुबह 11 बजे से बिहार के सभी गरीब हाथ में थाली लेकर बजाएंगे. आपदा के इस दौर में सरकार के रवैए पर प्रतिकार करेंगे.तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया है कि बीजेपी भले ही डाटा की बात करती हो, लेकिन यहां लोगों के पास खाने को आटा नहीं है. 7 जून को भूखे पेट रहने वाला गरीब अपने हाथ में खाली बर्तन लेकर बजाएगा और सरकार को अपनी आवाज सुनाएगा. तेजस्वी ने कहा कि राशन के लिए, सुशासन के लिए और कड़े प्रशासन के लिए डिजिटल का इस्तेमाल करना चाहिए था. लेकिन यहां तो बीजेपी चुनाव के लिए डिजिटल का इस्तेमाल कर रही है.
राजद के दबाव में BJP ने प्रस्तावित 9 जून की वर्चुअल रैली को अब 7 जून को करने का निर्णय किया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 2, 2020
लोग कोरोना और भूख से मर रहे है लेकिन BJP रैली कर रही है। इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब 7 जून को ही “ग़रीब अधिकार दिवस” मनायेगी। सभी बिहारवासी उस दिन थाली-कटोरा बजाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद गरीब अधिकार का बात कर रही है. 7 जून को थाली, कटोरा या केला का पत्ता लेकर सामने आये और सरकार का प्रतिकार करें. शाह बिहार में यह डिजिटल चुनाव और भाषण के लिए आ रहे है. जब तक पेट में आटा नहीं जायेगा तब तक डाटा का क्या होता है. शाह डिजिटल रैली ना कर के पक्ष विपक्ष के साथ मजदूरों और गरीबों की मदद करने की बात करते तो अच्छा होता. बीजेपी सत्ता की भूख और पावर की नशा में चूर है. गरीब का थाली खाली है, इसलिए गरीब थाली ही बजायेगा.