RJD आज भी लालू युग में, जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए किया नामांकन

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 25 Nov 2019 01:42:00 PM IST

RJD आज भी लालू युग में, जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए किया नामांकन

- फ़ोटो

PATNA: 2020 के लिए आरजेडी भले ही तेजस्वी यादव को अपना चेहरा बता रही हो लेकिन हकीकत यही है कि पार्टी अभी भी लालू युग से बाहर नहीं निकल पाई है. तेजस्वी यादव की पसंद रामचंद्र पूर्वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनते बनते रह गए और लालू यादव ने जगदानंद सिंह के नाम पर मुहर लगा दी.


 प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जगदानंद सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.  पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन के सामने जगदानंद बाबू ने अपना नामांकन भर दिया है.

बता दें कि जगदानंद सिंह का RJD के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. जिसका औपचारिक ऐलान 27 नवंबर को किया जाएगा.