आरजेडी ने अपने चौथे उम्मीदवार को भी दिया सिंबल, शराब माफिया रहे उमेश सिंह को दरौंदा से बनाया उम्मीदवार

आरजेडी ने अपने चौथे उम्मीदवार को भी दिया सिंबल, शराब माफिया रहे उमेश सिंह को दरौंदा से बनाया उम्मीदवार

PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी ने अपने चौथे कैंडिडेट को भी सिंबल दे दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दरौंदा से उमेश सिंह को आरजेडी का सिंबल दिया है.

उमेश सिंह सीवान के लोपर गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां मुखिया के पद पर हैं. किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उमेश सिंह को आरजेडी उम्मीदवार बनाएगी. उमेश सिंह की पहचान सीवान के अंदर शराब माफिया की रही है. शराब बंदी के पहले उमेश सिंह शराब के बड़े कारोबारी रह चुके हैं.

आपको बता दें कि आरजेडी ने 3 उम्मीदवारों को पहले ही सिंबल दे दिया है. नाथनगर से राबिया खातून, बेलहर से रामदेव यादव और सिमरी बख्तियारपुर से जफर आलम को उम्मीदवार बनाया है. दरौंदा सीट पर उम्मीदवार का फैसला मंगलवार को नहीं हो सका था. लेकिन आज उमेश सिंह को पार्टी का सिंबल दे दिया गया है.