पासवान और मांझी दोनों का लालू ने किया उद्धार, RJD ने पूछा.. एक विधायक पर मांझी के बेटे MLC कैसे बन गए?

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Wed, 18 Mar 2020 10:27:32 AM IST

पासवान और मांझी दोनों का लालू ने किया उद्धार, RJD ने पूछा.. एक विधायक पर मांझी के बेटे MLC कैसे बन गए?

- फ़ोटो

PATNA : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का आरजेडी से भले ही खत्म हो रहा हो लेकिन आरजेडी के नेता उन्हें यह याद दिलाने से नहीं चूक रहे कि उनके बेटे संतोष मांझी को विधान परिषद किसने भेजा आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि जीतन राम मांझी अपनी पार्टी के इकलौते विधायक हैं बावजूद इसके उनके बेटे को एमएलसी बनाया गया शिवचंद्र ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मांझी इस बात को नहीं भूलेंगे.

आरजेडी नेता ने कहा है कि जीतन राम मांझी हो या फिर रामविलास पासवान लालू प्रसाद यादव ने हमेशा इन दलित नेताओं का उद्धार किया है.शिवचंद्र ने कहा है कि रामविलास पासवान जब कहीं के नहीं थे तब लालू यादव ने उन्हें राज्यसभा भेजा और बाद में वह उसे भूल गए. हालांकि आरजेडी ने रामविलास पासवान पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनकी पार्टी को पारिवारिक कंपनी बता दिया है. शिवचंद्र राम ने कहा है कि रामविलास पासवान पार्टी की बजाय कंपनी चला रहे हैं ताकि उनके परिवार के सदस्य हमेशा सांसद और विधायक बनते रहे.


आरजेडी विधायक ने कहा है कि जीतन राम मांझी महागठबंधन के नेता है और उन्हें उम्मीद है कि महागठबंधन विधानसभा चुनाव में चट्टानी एकजुटता के साथ बना रहेगा.