महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर RJD ने कहा- सरकार बनाने के लिए मोदी-शाह सेना की भी ले सकते हैं सेवाएं

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर RJD ने कहा- सरकार बनाने के लिए मोदी-शाह सेना की भी ले सकते हैं सेवाएं

PATNA: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर राजद ने बीजेपी पर हमला बोला है. राजद ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला किया है. राजद ने कहा कि सरकार बनाने के लिए दोनों सेना की भी सेवा ले सकते हैं.

राजद ने किया ट्वीट

राजद ने ट्वीट किया कि ‘’ सरकार बनाने के लिए मोदी-शाह अगर सेना की सेवाए भी लेने लगें तो भी किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा!’’ इस ट्वीट को कई राजद नेताओं ने रिट्वीट किया है.

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर विवाद

महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी की नई सरकार बनाने का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई होगी. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के शिकायतों पर यह सुनवाई होगी. तीनों दलों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए उनको को आमंत्रित किया था. दाखिल याचिका में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने 288  सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 154 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. तीन दलों ने कोर्ट से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द और संभव हो तो रविवार को ही विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट का निर्देश दें.