1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Apr 2021 04:18:19 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर आरजेडी के खेमे से आ रही है. कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के नई प्रदेश कमिटी का एलान किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने नई प्रदेश कमिटी का अनुमोदन किया है, जिसमें कई नए चेहरों को शामिल किया गया है.
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीके चैधरी को फिर से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है. इसके साथ हीं नई कमिटी में 9 उपाध्यक्ष, 1 प्रधान महासचिव, 9 महासचिव, 22 सचिव और 3 प्रवक्ता बनाये गये हैं. चित्तरंजन गगन ने बताया कि विजय पासवान, सुभाष निराला, राजाराम यादव, ज्ञान शंकर ज्ञानु, उदय उज्जवल यादव, शैलेन्द्र सिंह, आनन्द कुमार भगत, रंजन कुमार राम और सुशील मिततल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जबकि आनन्द कुमार भगत, राज गौरव, ई0 आषुतोष कुमार को प्रवक्ता बनाया गया है.
आरजेडी नेता मनोज कुमार पाल, राजगौरव, कुमार सुन्दरम पोद्दार, अभिषेक रंजन मिश्र, प्रिंस यादव, मो0 शहजाद, ललन साह, हरेष यादव और विशाल कुमार गुप्ता को पार्टी ने महासचिव बनाया है. ई0 नितिन कुमार यादव को प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया है. रूवी गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, मो0 लाल बाबू राईन, राव मनीष यादव, अमित अधिकारी, ललन साह, मो0 सतार अली, डाॅ0 दीपक कुमार, श्रीकांत गुप्ता, भरत राम, मो0 असरफ अली अंजूम, अनिल कुमार गुप्ता, ओम नारायण राय, डाॅ0 रविकांत कुमार सिंह, देवेन्द्र राय, राजेश कुमार, मनीष कुमार यादव, अषोक कुमार यादव, ई0 धमेन्द्र यादव, राकेश सिंह पटेल, पंकज कुमार, सुजीत कुमार को पार्टी ने सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है.