ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान

नाबालिग से रेप के आरोपी अरुण यादव से RJD ने किया किनारा, तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा के पोस्टर से विधायक आउट

1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Feb 2020 08:14:59 PM IST

नाबालिग से रेप के आरोपी अरुण यादव से RJD ने किया किनारा, तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा के पोस्टर से विधायक आउट

- फ़ोटो

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. 23 फ़रवरी को राजधानी पटना के वेटनरी मैदान से तेजस्वी इस यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से आह्वान किया जा रहा है. लेकिन आरजेडी ने बाहुबली विधायक अरुण यादव से किनारा कर लिया है. भोजपुर जिले से एक होर्डिंग की तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर रेप करने के आरोपी विधायक अरूण यादव की तस्वीर नहीं दिख रही है.


भोजपुर जिले में महागठबंधन का वर्चस्व रहा है. भोजपुर जिले में 7 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें 5 सीटों पर आरजेडी का कब्ज़ा है. भोजपुर जिले के प्रचार रथ पर आरा विधायक अनवर आलम, बड़हरा विधायक सरोज यादव, जगदीशपुर विधायक राम विशुन लोहिया, शाहपुर विधायक मंटू उर्फ़ राहुल तिवारी और आरा-बक्सर के विधान पार्षद राधा चरण साह नजर आ रहे हैं. लेकिन इस पोस्टर से संदेश विधायक अरुण यादव की तस्वीर गायब है. जिला कमिटी की ओर से यह पोस्टर बनवाया गया है. इस पोस्टर पर आरजेडी के जिलाध्यक्ष बीरबल यादव भी दिखाई दे रहे हैं. रेप के आरोप में फंसे राजद विधायक से खुद उनकी पार्टी ने किनारा कर लिया है.


इससे पहले आरा में 13 फ़रवरी को आयोजित रविदास जयंती पर पार्टी के पोस्टर में अरुण यादव को जगह मिली थी.  आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले थे. रविदास जयंती समारोह के बैनर-पोस्टरों पर उसकी बडी बड़ी तस्वीरें लगी दिख रही थीं. लेकिन बेरोजगारी यात्रा की होर्डिंग से इसबार विधायक गायब हैं. रविदास जयंती की पोस्टर पर अरुण यादव की तस्वीर होने के कारण आरजेडी को फजीहतों का सामना करना पड़ा था. विपक्ष ने भी उस पोस्टर पर सवाल खड़ा किया था. जिसके बाद तेजस्वी को भी खुद सफाई पेश करनी पड़ी थी.


अरूण यादव पिछले 6 महीने से पुलिस रिकार्ड में फरार है. विधायक अरूण यादव पर 12 साल की नाबालिग दलित लड़की से रेप का आरोप है. कोर्ट उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट से लेकर कुर्की जब्ती का आदेश दे चुकी है. उसकी चल-अचल संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया जा चुका है. कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को विधायक अरूण यादव के खिलाफ पत्र भेजा है. लेकिन इतने जघन्य मामले का आरोपी अरूण यादव आरजेडी का सम्मानित नेता बना हुआ है.


वैसे इतनी भद्द पिटने के बाद RJD ने अरूण य़ादव के खिलाफ कार्रवाई का एलान किया था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उसे पार्टी से निकालने का एलान किया था. लेकिन एलान की हकीकत सामने है.