सजायाफ्ता और दुर्दांत शहाबुद्दीन का फोटो वाला बैनर लगा कर तेजस्वी ने की मीटिंग, कहा- दूसरी पार्टियां भी अपराधियों की तस्वीर लगाती हैं

PATNA : कई मामलों में सजायाफ्ता और सुप्रीम कोर्ट तक से दुर्दांत अपराधी घोषित किये जा चुके शहाबुद्दीन को तेजस्वी प्रसाद यादव और उनकी पार्टी ने अपना आदर्श बना लिया है. तेजस्वी ने आज अपनी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक की तो वहां लगे मुख्य बैनर पर शहाबुद्दीन की तस्वीर चमक रही थी. उसी बैनर और तस्वीर के नीचे बैठकर तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सियासी ज्ञान दिया. हद तो देखिये तेजस्वी यादव शहाबुद्दीन की तस्वीर लगाने को बाजिव बता दिया. https://youtu.be/jMKJJGhHShs तेजस्वी यादव ने बुलायी है अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक बुलायी है. बैठक में अल्पसंख्यकों के बीच पार्टी की पैठ बढ़ाने पर चर्चा की जा रही है. बैठक के लिए मंच पर बड़ा बैनर लगा है. बैनर पर तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन की तस्वीर लगी है. गौरतलब है कि शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट तक से सजा सुनायी जा चुकी है. सिवान के बहुचर्चित तेजाब कांड में सुप्रीम कोर्ट ने भी शहाबुद्दीन को दोषा मानते हुए उम्र कैद की सजा बरकरार रखी है. सुप्रीम कोर्ट शहाबुद्दीन को दुर्दांत अपराधी बता चुका है. लिहाजा उन्हें बिहार की जेल से तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. कोर्ट तक से अपराधी करार दिये जा चुके शहाबुद्दीन के फोटो के नीचे बैठकर तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को समझाया कि अल्पसंख्यकों को कैसे पार्टी के लिए गोलबंद करें. तेजस्वी ने कहा-दूसरी पार्टी में भी हैं अपराधी तेजस्वी की बैठक में शहाबुद्दीन के फोटो पर मीडिया ने तेजस्वी यादव को घेरा. तेजस्वी ने कहा कि दूसरी पार्टियों में भी अपराधी हैं. वे भी अपराधियों की तस्वीर लगाती हैं. उनसे सवाल पूछा जाना चाहिये. शहाबुद्दीन राजद के नेता हैं. इसलिए उनकी तस्वीर लगा दिया होगा नेताओं ने.