RJD में रहना है तो तेजप्रताप से गाली सुनना होगा, JDU ने पूछा.. भाई के मामले पर तेजस्वी को सांप क्यों सूंघ जाता है?

RJD में रहना है तो तेजप्रताप से गाली सुनना होगा, JDU ने पूछा.. भाई के मामले पर तेजस्वी को सांप क्यों सूंघ जाता है?

PATNA : तेजप्रताप प्रकरण को लेकर एक तरफ जहां आरजेडी और लालू परिवार के अंदर घमासान छिड़ा हुआ है तो वहीं विरोधियों को हमला बोलने का मौका मिल गया है। तेजप्रताप के मामले को लेकर तेजस्वी की चुप्पी पर जेडीयू ने सीधा सवाल पूछा है। जेडीयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा है कि आखिर तेजस्वी यादव को इस मामले की जानकारी क्यों नहीं की उनके पार्टी पदाधिकारी की पिटाई बड़े भाई ने कर डाली है। राष्ट्रीय जनता दल में रहने की एक ही शर्त है अगर आपको पार्टी में रहना है तो तेज प्रताप यादव की गाली सुनी होगी और उनसे भी खाना होगा। इससे हुए अगर आप रह सकते हैं तो राष्ट्रीय जनता दल आपके लिए एक पार्टी है।


जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा है कि तेजस्वी अपने युवा महानगर अध्यक्ष की पिटाई को लेकर सवाल किए जाने पर ऐसे चुप हो गए जैसे सांप सूंघ गया हो। दरअसल, तेज प्रताप के खिलाफ बोलने का साहस किसी में नहीं है। वरिष्ठ नेता रघुवंश बाबू के साथ क्या हुआ था यह कोई भी नहीं भूला है। नीरज कुमार ने कहा कि पहले जंगलराज के दौर में लालू परिवार के लोग पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जमीन तक लिखवा लेते थे। इसके कई मामले सामने भी आ चुके हैं लेकिन अब वह दौर नहीं रहा।


तेजप्रताप यादव की तरफ से इस्तीफे की पेशकश को नीरज कुमार ने नाटक बाजी ही करार दिया है। नीरज कुमार ने कहा है कि लालू यादव के बेटे से इस्तीफा कौन लेगा और पार्टी में इतना साहस से किसके पास है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि तेज प्रताप यादव भले ही इस्तीफे की बात कह रहे हो लेकिन किसी में इतना साहस नहीं कि वह तेज का इस्तीफा ले। पार्टी के अंदर कोई प्रोटोकोल और सिस्टम नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल में नेता विरोधी दल की बगल की कुर्सी पर तेजप्रताप बैठते हैं जबकि सदन में तेजस्वी के बगल में आलोक मेहता या अन्य सीनियर नेताओं को बैठना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा है कि बोचहां में जीत के बाद आरजेडी ने A टू Z का जो दावा किया था वह बिल्कुल झूठा है, क्योंकि आरजेडी में उसके की कार्यकर्ताओं की पिटाई की जाती है।