PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह के खिलाफ आज यानी गुरुवार को सजा का ऐलान किया जाएगा। मामला इंसास राइफल, मैगजीन और बूलेटप्रूफ जैकेट बरामदगी का है, जिसमें आज अनंत सिंह को सज़ा सुनाई जाएगी। आपको बता दें, हथियार बरामदगी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट उन्हें दोषी करार दे चुका है। वहीं, एक अन्य मामले में भी अनंत सिंह को 10 साल की सजा मिल चुकी है।
आपको बता दें, मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना की एमपीएमएलए कोर्ट ने एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया था। साल 2015 में अनंत सिंह के सरकारी आवास से 6 मैग्जीन, इंसास राइफल और एक बुलेट प्रूफ जैकेट पुलिस ने बरामद किया था। इसी मामले में विधायक अनंत सिंह को दोषी करार दिया था।
इससे पहले विधायक के लदमा स्थित आवास पर पुलिस ने साल 2019 में छापेमारी की थी और एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद किया था। 21 जून 2022 को पटना की एमपीएमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में विधायक अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं।
बता दें कि साल 2015 में बाढ़ में युवक विनय उर्फ पुटुस यादव के हत्या मामले में बुधवार को पटना पुलिस ने सर्च वारंट लेकर एटीएस और डॉग स्क्वायड के साथ RJD विधायक अनंत कुमार सिंह के सरकारी आवास को घंटों खंगाला था। तलाशी के दौरान विधायक के आवास से इंसास राइफल की छह खाली मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट और संदिग्ध कपड़े बरामद हुए थे। इसी मामले में पटना की एमपीएमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को दोषी करार दिया था।